Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

दोस्तों एवं परिवार के साथ नववर्ष को ऐसे बनाएं यादगार |

2022 New Year Celebration 2022 | new year celebration ideas hindi me.

नववर्ष की शुरुआत अधिकतर लोग अपने परिवार एवं दोस्तों के साथ मिलजुलकर एवं समय बीताकर करना पसंद करते हैं। खुशी- खुशी जब नववर्ष का हम स्वागत करते हैं तो माना जाता है कि पूरा साल इसी तरह हंसते-खिलखिलाते बीत जाता है। 

कई सारे लोग तो नववर्ष पर बाहर कहीं घूमने चले जाते हैं और कई सारे लोग ऐसे ही घर पर दोस्तों को बधाई देकर, परिवार के साथ मंदिर जाकर साल की शुरुआत करते हैं। हर कोई नववर्ष का स्वागत उत्साह और खुशी के साथ करता है, यह तो तय बात है। 

new year celebration ideas
new year celebration ideas hindi

ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनको आजमाने से आपका नववर्ष भी बन जाएगा यादगार। अगली स्लाइड्स से जानिए दोस्तों और परिवार के साथ नववर्ष मनाने के एक से बढ़कर एक तरीके। 


डिब्बा पार्टी

आप लोग नववर्ष पर डिब्बा पार्टी की योजना बना सकते हैं। इसके लिए आपको कोई मशक्कत नहीं करना होगी। सभी दोस्तों को एक जगह मिलना होगा और वहां पर अपने साथ एक डिब्बा लेकर आना होगा जिसमें आप अपने हाथों बनी कोई खास डिश लेकर आएंगे। ऐसा करने से बहुत सारा स्वादिष्ठ खाना इकट्ठा हो जाएगा और किसी एक पर भार भी नहीं पड़ेगा।


मूवी मैराथन

movie marathon
movie marathon

परिवार के सदस्य या दोस्त किसी एक घर पर इकट्ठा होकर दो से तीन मूवी तय कर सकते हैं। जिन्हें वे नववर्ष पर साथ बैठकर एक के बाद एक देख सकें। इसमें कॉमेडी, हॉरर, सस्पेंस अलग-अलग जॉनर का ख्याल रखें। एक जैसी मूवी यदि एक बार में देखेंगे तो सब बोर हो जाएंगे इसलिए बेहतर है कि आप अलग-अलग वैरायटी की मूवी रखें। 


साइक्लिंग

यदि आप फिटनेस को लेकर बहुत जागरूक रहते हैं तो नववर्ष की सुबह सभी दोस्त या परिवार के सदस्य एक जगह पर इकट्ठा हों और साइक्लिंग के लिए जाएं। ऐसा करने से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। 

go cycling in the new year
go cycling in the new year

लौटते वक्त आप सभी अपने पसंद का नाश्ता भी साथ-साथ कर सकते हैं। यदि यह विचार सभी को पसंद आ गया तो संभव है कि सालभर में आप कई बार इस तरह से साथ- साथ साइक्लिंग करें। 


दूसरों की सहायता

यदि नववर्ष की शुरुआत आप अच्छे कर्मों के साथ करना चाहते हैं तो पूरा परिवार या दोस्तों के साथ मिलकर आप जरूरतमंदों की सहायता के लिए भी निकल सकते हैं। 

Help Others in the New Year
Help Others in the New Year

इसके लिए आप सलाह करके कुछ रूपये एकत्रित करें और जरूरतमंदों की आवश्यकता का कोई साामान खरीदें। उन्हें यह सामान मिलजुलकर बांटें। ऐसा करके आपके मन को अलग ही सुकून प्राप्त होगा। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ