पार्टनर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन के रोमांटिक 10 बेस्ट आइडियाज
आज साल का पहला दिन है। नए साल की शुरूआत का जश्न हर कोई धूमधाम से मनाना चाहता है। लोग साल के पहले दिन को फैमिली, दोस्त या फिर पार्टनर के साथ स्पेंड करते हैं, ताकि उनकी शुरुआत अच्छी और खुशियों से भरी हो। अगर आप भी न्यू ईयर अपने पार्टनर के साथ एंजॉय करने की सोच रहे हैं तो आप यहां से रोमांटिक आइडियाज ले सकते हैं। चलिए जानते हैं नए साल सेलिब्रेट करने के लिए कुछ खूबसूरती और रोमांटिक आइडियाज।
romantic-new-year-Celebration-ideas-for-couples |
# पार्टनर की पसंदीदा 22 चीजें
क्योंकि साल 2022 शुरू हुआ है तो इस साल को खास बनाने के लिए आप पार्टनर को वो 22 चीजें गिफ्ट कर सकते हैं, जो उन्हें पसंद हो। आप उनका फेवरेट माउथवॉश, फेस टॉवल, पसंदीदा चाय, चॉकलेट या टेडी बियर जैसी चीजें गिफ्ट कर सकते हैं।
# एक साथ बनाएं फेवरिट डिशेज
नए साल का जश्न मनाने के लिए आप पत्नी के साथ किचन में हाथ भी बटा सकते हैं। साथ में एक दूसरे की फेवरिट डिशेज बनाना काफी रोमांटिक अनुभव हो सकता है। ऐसे में आप भी पार्टी में जाने की बजाए पत्नी के साथ घर पर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करें।
# आसानी से ना दें गिफ्ट
पार्टनर को सीधे उपहार देने की बजाए आप उन्हें कहीं छिपाकर उन्हें ढूंढने के लिए कह सकते हैं। आप चाहे तो गिफ्ट के साथ-साथ उनके लिए खूबसूरत मैसेज भी छोड़ सकते हैं। न्यू ईयर पर गिफ्ट देने का आपका यह अंदाज उन्हें हमेशा याद रहेगा।
# पार्टनर को लिखे 'लव लैटर'
आजकल लोग फेसबुक या व्हाट्सएप के जरिए अपनी भावनाओं को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। जबकि इससे आपके दिल की बात उनतक सही तरीके से पहुंच नहीं पाती। ऐसे में पुराने दिनों को याद करते हुए पार्टनर को लव लैटर लिखें। आप चाहे तो उनके लिए कोई कार्ड भी बना सकते हैं।
# पुरानी यादों को दोहराएं
आप दोनों ने साथ में जितने भी खूबसूरत लम्हे गुजारे हैं उन्हें फिर से दोहराएं और जिएं। अपनी फेवरिट जगहों पर जाएं और उस जगह से जुड़ी पुरानी यादों से जुड़े कुछ सवाल एक दूसरे से पूछें। आप एक दूसरे की पसंद को लेकर कई रोमांटिक गेम्स भी खेल सकते हैं।
# अपने शहर में मनाएं अनोखा न्यू ईयर
अगर आप इस न्यू ईयर शहर से दूर कहीं नहीं जा पाएं तो कोई बात नहीं। आप अपने पार्टनर के पसंदीदा रेस्टोरेंट या पार्क में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट करें। आप चाहे तो पार्टनर के साथ अपने शहर की रंग-बिरंगी लाइट्स से सजी गलियां में हाथों में हाथ डाले और बातें करते हुए घूम सकते हैं।
# घर पर दोस्तों के साथ करें पार्टी
न्यू ईयर पर बाहर नाइटक्लब में पार्टी करने की बजाए घर पर ही पार्टी ऑर्गेनाइज करके अपने दोस्तों को इन्वाइट करें। साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ पूरी रात डांसिंग, सिंगिंग का आनंद ले सकते हैं। इससे आपका पार्टनर भी खुश हो जाएगा और आपको यह न्यू ईयर सेलिब्रेशन हमेशा याद भी रहेगा।
# बोटिंग का लें मजा
शांत और रोमांटिक तरीके से न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए आप पार्टनर के साथ बोटिंग के लिए भी जा सकते हैं। आप एक हाउस बोट रेंट पर लेकर डिनर, रोमांटिक म्यूजिक और एक बॉटल वाइन के साथ रोमांटिक अंदाज में पार्टनर के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करें।
# मिडनाइट पिकनिक
आप साल के पहले दिन पार्टनर के साथ मिडनाइट पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं। अगर आप कहीं बाहर नहीं जाना चाहते तो आप अपनी घर की छत या बालकनी में भी पिकनिक प्लान कर सकते हैं।
# तारों के आकाश के नीचे मनाएं नया साल
पार्टनर के साथ नए साल सेलिब्रेट करने का इससे रोमांटिक तरीका कोई और हो ही नहीं सकता। इसके लिए आप किसी खास जगह पर जाने के साथ-साथ घर ही छत पर भी तारों से भरे आकाश का मजा ले सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ