Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Ticker

6/recent/ticker-posts

New Year 2022 Celebration Ideas | ऐसे मनाएं नए साल का जश्न

 ऐसे  मनाएं नए साल का जश्न |  काम आएंगे ये तरीके

कोविड महामारी  के कारण इस बार का न्यू ईयर सेलिब्रेशन अब पहले जैसा नहीं मनाया जाएगा। ऐसे कई लोग हैं, जो अपने घर से दूर हैं या चाहकर भी जा नहीं पा रहे। इनके लिए हम कुछ New Year Celebration: दूर होते हुए भी कैसे साथ में मनाएं नए साल का जश्न? बता रहे है। 

नया साल आने वाला है, लेकिन हर साल की तरह इस बार न तो पार्टीज होंगी और ना ही लोग बड़ी ट्रिप प्लान कर सकेंगे। कुछ तो शायद अपने घर तक नहीं जा पाएंगे। लेकिन इससे उदास होने की जगह क्यों ना 2022  का खुशी के साथ स्वागत किया जाए? इसके लिए हम आपको बता रहे हैं कुछ तरीके, जिनसे आप दूर होते हुए भी हैपी न्यू ईयर को अपनों के साथ मना सकेंगे और दिन का खास बना सकेंगे। 

New Year 2022 Celebration Ideas
New Year 2022 Celebration Ideas

टेक्नॉलजी ने इस साल लोगों को एक-दूसरे से कनेक्ट रहने में बहुत ही ज्यादा मदद की है। कोरोना ने जहां लोगों को अपने-अपने घरों में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया, वहीं विडियो कॉल ने ये संभव किया कि लोग अपनों का चेहरा देख, उनके साथ जुड़े रह सकें। मौजूदा स्थिति में सबसे सुरक्षित यही है कि ट्रैवल न किया जाए। इसकी जगह आप अपनों के साथ बात करने का टाइम तय करें और न्यू ईयर का काउंट डाउन साथ में करते हुए एक-दूसरे को नए साल की बधाई दें।

New Year 2022 Celebration Ideas in hindi

# थीम और फूड करें प्लान

आप चाहे तो पार्टी प्लान करते हुए अडवांस में कोई थीम डिसाइड कर सकते हैं, जैसे सभी ईवनिंग ड्रेस ऐंड सूट लुक में होंगे या फिर सभी पजामा लुक चुनेंगे। इसी तरह आप म्यूजिक प्ले लिस्ट अडवांस में सिलेक्ट कर सकते हैं। इस वर्चुअल पार्टी के लिए आप चाहें, तो अपना-अपना फेवरिट फूड या एक जैसी डिश बना या ऑर्डर कर सकते हैं। और हां, पिक्स लेना न भूलें, जिन्हें बाद में आपस में या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।


# समवन स्पेशल को करना हो सरप्राइज

अगर आप अपनी फैमिली या फिर समवन स्पेशल को स्वीट सरप्राइज देना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइनट सर्विसिज की मदद ली जा सकती है। साइट्स के ऐसे ढेरों ऑप्शन्स मौजूद हैं, जिनसे आप केक या गिफ्ट ऑर्डर कर सकते हैं, जो सीधे आपके अपनों के पास डिलिवर होगा। एक बार उन्हें ऑर्डर मिल गया, तो आपके पास भी मेसेज आ जाएगा और ऐसा होते ही उन्हें झट से कॉल लगाकर जोर से कहिएगा 'HAPPY NEW YEAR'।


# नया साल गर्लफ्रेंड या वाइफ के साथ बिताएं | Celebrate New Year with Girlfriend or Wife

नए साल के मौके पर अगर आपकी गर्लफ्रेंड या आपकी वाइफ आपके साथ मौजूद है, तो आपका न्यू इयर कुछ ज्यादा ही खास हो सकता हैं, आप अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ के साथ नए साल के मौके पर कैंडल लाइट डिनर या बहार डिनर पर ले जा सकते है। इसके अलावा आप शहर के किसी बेहतरीन और दर्शनीय स्थल पर भी vISIT कर सकते है।


# घर पर दोस्तों के साथ नया साल बिताएं | Celebrate New Year with Friends at Home

जब आप अपने दोस्तों के साथ होते हैं तो खुशियां दोगुना हो जाती है और मजा भी बेहद आता है। अगर आपने साल के मौके पर अपने घर परिवार से दूर है तो आप अपने नजदीकी दोस्तों को नए साल के मौके पर अपने घर बुला सकते हैं। जब सभी दोस्त एक साथ मिलते है तो वही अपने आप में एक Celebration होता हैं। आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर नए साल के मौके पर काफी कुछ प्लान कर सकते हैं जैसे बाहर डिनर, कहीं घूमने का प्लान फिर घर पर डिनर करना, घर पर डिनर और डांस, कोई मूवी देखना इत्यादि।


# जब इंटरनेट न दे साथ

ऐसा भी हो सकता है कि आपका इंटरनेट इतना साथ न दे कि स्मूदली विडियो कॉल पर बात की जा सके। इस सिचुएशन में आप एसएमएस और फोटोज ऐंड विडियो एक्सचेंज कर सकते हैं। कुछ नहीं से थोड़ा बहुत भी होना ज्यादा बेहतर है, है ना? तो इसलिए नेट की परेशानी से परेशान न हों और दूसरे तरीकों से अपनों को नए साल की बधाई दें और खुशी को शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ